उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जनपद में युवाओं के प्रेरणास्रोत पूर्व में भारत सरकार के युवा प्रतिनिधि एवं अभी जनवरी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद का यूथ आइकॉन चयनित होकर लौटे अनुज प्रवीण गुप्ता के निज निवास स्थान पर टांडा विधायक संजू देवी के साथ प्रतिनिधि श्याम बाबू पहुंचकर शुभकामना पत्र सौंपा और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया संजूदेवी ने कहा कि यह जनपद के लिए गौरव का विषय है कि प्रवीण जी समय समय पर इस तरह के कार्यो से देश और प्रदेश ही नही बल्कि बिदेशो में भी जनपद के प्रतिनिधित्व करने का काम किया है प्रवीण साहू से लोगो प्रेरणा लेकर अपने आपको ऊंचे मुकाम पर स्थापित करने के लिए प्रयास करना चाहिए।विधायक के साथ अभिषेक गुप्ता,विजय पाल,सन्दीप मांझी,दुर्गेश पाठक,अमित पटेल ने भी शुभकामनाये दी।
अम्बेडकर नगर से जिला
संवाददाता संजय शर्मा