उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर की जा रही कार्यवाही के तहत पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर धर्मेन्द्र सचान के कुशल पर्वेक्षण में थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डोडो तिराहे पर दो अभियुक्तों को मय मारूति -800 UP 50-J-1144 को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अदद तमंचा 303 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर, तीन अदद मोबाइल जिसमें (सादा सेट लावा मोबाइल व दो एन्ड्रायड सेट वीवो मोबाइल), आधार कार्ड नं.- 496208706543 विकास यादव 5. पैन कार्ड नं.- ABZPY6310P विकास यादव, एटीएम कार्ड 06 अदद, एक गाड़ी मारूति 800 UP-50-J-1144, रूपये 807 नगद, एक पत्ता गोली Lorazepam Tablets I.P.2 mg बरामद किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार अभियुक्त- अंकित निषाद पुत्र हनुमान निषाद निवासी सम्भू का पूरवा थाना अहिरौला जनपद आजमगढ,अरविन्द निषाद पुत्र हरीलाल निषाद निवासी सम्भू का पूरवा थाना अहिरौला जनपद आजमगढ के रूप में हुई।इन्होंने बताया कि जनपद में अभी लगभग 7 फरवरी को हम दोनो लोग मिलकर बस स्टेशन अकबरपुर के पास से एक आदमी को उठाये थे और उसे चाय में नशीला गोली मिलाकर पिला दिये थे और उसका सभी सामान लेकर उसको बसखारी में फेंककर भाग गये थे। दिनांक 8.02.2020 को भी हम लोगो ने एक आदमी को अपनी गाड़ी में बैठाकर मसड़ा बाजार में चाय पिलाते वक्त नशीली गोली डालकर पिला दिये थे फिर उसका सामान लेकर उसे कौड़ाही के पास सुनसान जगह हाईवे पर किनारे गाड़ी से फेककर भाग गये थे। साहब इस प्रकार का कार्य हमारे पिता जी भी करते थे उन्ही की देखादेखी मैं भी करता हूँ।अपराध करते समय हम लोग गाड़ी पर पीछे का नम्बर प्लेट बदल देते है। इस समय हमारे गाडी के पीछे नम्बर प्लेट पर नं0 UP 32 HP 4145 है। इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेजा गया।