अलीगढ़ के रामघाट रोड पर कई दिनों से पढ़े कूड़े के ढेर वहां से निकलने वाले लोगों को काफी हो रही परेशानी। देवत्रा हॉस्पिटल के सामने पथवारी मंदिर के बराबर कूडे के ढेर के अंबार लगे हुए हैं । वहां के निवासी कुणाल वार्ष्णेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की यहां पर कूडे का ढेर काफी दिनों से लगा हुआ है कूडे उठाने वाली मशीनों से कहा तो कह दिया मशीन खराब है। कुणाल वार्ष्णेय ने स्वच्छता मोड एप पर भी शिकायत कर दी है।