उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अतिक्रमण हटाओ चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर आज नवीन मंडी स्थल धनीपुर अलीगढ़ में नगर मजिस्ट्रेट/सभापति विनीत कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय प्रशांत सिंह तथा थानाध्यक्ष गांधी पार्क के सहयोग से गल्ला प्रखंड के चार नग अवैध अतिक्रमण के दौरान ध्वस्त किए गए, सब्जी प्रखंड के ३० अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। इसके साथ ही ३२ नग सब्जी व्यापारियों द्वारा स्वंय अपने टट्टर तटीय आदि हटाए गए।