अलीगढ़ सासनी गेट स्थित विनायक रेस्टोरेंट मे हिंदू युवा वाहिनी का परिचय सम्मेलन सम्पन्न किया गया । सम्मेलन मे हिंदू युवा वाहिनी के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम मे सभी ने अपने – अपने विचार व्यक्त किए संगठन को किस तरह मजबूत किया जा ओर किस तरह संगठन का नाम उचाईयो पर ले जाया जाए इस धारणा से सभी ने अपने विचार व्यक्त किए. हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष शांतनु गुप्ता ने सभी को सम्बोधित करते हुए. संगठन की उपलब्धियां गिनाई ओर संगठन का कार्यकर्ता अपने आप मे समर्थ बने ऎसे विचार महानगर अध्यक्ष ने व्यक्त किए. संगठन के कार्यकर्ता को पहचान देने के लिए नियुक्ति पत्र ओर आई कार्ड वितरित किए गए जिससे संगठन के कार्यकर्ता को जाना ओर पहचाना जा सके. संगठन के पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कार्यकर्ता को एक जुट होने पर जोर दिया ओर वार्ता उपस्थित हो कर की जाए ना कि इंटरनेट के माध्यम से इस बात पर विशेष जोर दिया गया. संगठन मे महिलाओ की भी
उपस्थिति रही इसी बीच राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की महिला विंग की महानगर अध्यक्ष शशि गुप्ता मे महिलाओ को एक जुट होने का अवाहन किया ओर महिलाये संगठन मे अपनी भागीदारी निभाए इस बात पर जोर दिया. संगठन मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ने महिला विंग को हरसंभव मदद देने की इक्षा प्रकट की ओर सभी को सम्मान के साथ संगठन मे नवाजा जाएगा इस बात का भरोसा महिला विंग को दिया गया. खास बात कार्यक्रम मे एक ये भी देखी गयी कि महिला विंग की महानगर अध्यक्ष शशि गुप्ता को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त होने पर सम्मान भी दिया गया. कार्यक्रम मे राजू प्रजापति. प्रवीण गुप्ता. शशि गुप्ता. शांतनु गुप्ता. अंकित वार्ष्णेय. वेद प्रकाश. कपिल गुप्ता. अभिषेक वार्ष्णेय आदि सभी उपस्थित रहे ।