अलीगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर के द्वारा मेधावी 1256 छात्र छात्राओं को नुमाइश मैदान मुक्ताकाश मंच पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का स्वरूप जलियांवाला हत्याकांड के 100 वर्ष होने पर दिया गया मुख्य अतिथि हाथरस सांसद राजवीर दिलेर ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा ही राष्ट्र निर्माण एवं छात्रों के लिए संघर्ष करता आया है इस प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने प्रतिभाओं का सम्मान किया है यह बहुत ही प्रशंसनीय है मैं सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ पुष्पेन्द्र पचौरी ने कहा कि वर्तमान समय में देश बड़ी चुनौती से गुजर रहा है और इस देश को आजादी दिलाने में बड़ी भूमिका युवाओ की रही है इसलिए अब समय है कि हम उस जिम्मेदारी को निभाएं लोग देश के टुकड़े टुकड़े करना चाहते हैं ऐसे लोगो को
जवाब देने की आवश्यकता है वही कार्य विद्यार्थी परिषद कर रही है अब न देश में कोई जिन्ना पैदा होगा और न कोई पाकिस्तान। विशिष्ट अतिथि हेमंत शर्मा ने कहा कि हम अपनी मातृभूमि की सेवा करें भारत माता को विश्व के शिखर पर ले जाना है यही कार्य विद्यार्थी परिषद कर रही है। कार्यक्रम अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर ऐसी रचनात्मक कार्यक्रमों से समाज में एक नई दिशा देने का काम करता है। विशिष्ट अतिथि इंजीनियर जगमोहन गुप्ता ने कहा की हमें अपने कैरियर के साथ साथ समाज एवं राष्ट्र के लिए भी कार्य करना चाहिए हम देश के लिए कुछ ना कुछ समय अवश्य निकालें जिससे कि हमारे देश का विकास हो सके और देश प्रगतिशील बने। मंच पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मनोज जादौन,सिद्धार्थ गुप्ता और महानगर मंत्री मधुर माहेश्वरी महानगर छात्रा प्रमुख सपना गुप्ता रहे विद्यार्थी परिषद की भूमिका प्रदेश सहमन्त्री सीटू
चौधरी ने रखी और का विद्यार्थी परिषद 1949 से लेकर अब तक राष्ट्रहित समाज हित और छात्रहित के लिए कार्य कर रहा है इंटर में दिव्यांशी सेगरं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान ललित कुमार सिंह ने प्राप्त किया तृतीय स्थान पूनम ने प्राप्त किया
हाई स्कूल में प्रथम स्थान गर्वित चंदेल द्वितीय स्थान रुकमणी अग्रवाल,और सार्थक सिंह तृतीय स्थान दीक्षा ने प्राप्त किया नहीं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष डॉ रविंद्र राजपूत ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग संगठन मंत्री योगेंद्र वर्मा ने किया।कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता के डी वर्मा,अतुल राजा,विकास,राजेश अग्रवाल,कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक महानगर प्रचारक धर्मेन्द्र,विभाग प्रमुख वीरेन्द्र वाष्णेय जिला प्रमुख कुश कटारा,करन आर्य,अंकित,अमित,राधा,खुशी,अकुर,अन्जलि,शीतल,अलका,जीतू,सागर,हितेद्र,सौरभ,राजकुमार,यामेश,अजीत,सिद्धात्त,जय यादव,अखिलेश,अर्चित,आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।