अलीगढ़ इंटेक बृज भूमि चैप्टर मथुरा अलीगढ़ द्वारा ज्ञान महाविद्यालय के सहयोग से रघुवीर बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल में शुक्रवार को गांधी जी 150 विषय पर निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के समापन पर आर बी एम के प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के दर्शन को छात्रों ने अपने निबंध व चित्रों के माध्यम से खूबसूरती से प्रस्तुत किया है।कार्यक्रम के संयोजक इंटेक सिटी कॉर्डिनेटर मोहम्मद वाहिद ने बताया कि ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल व रघुवीर बाल मंदिर स्कूल के कक्षा सात से नौंवी तक के 101 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों के परिणाम मार्च में प्राप्त होगा।विजेताओं को प्रमाण पत्र व शील्ड से सम्मानित किया जाएगा।उप प्रधानाचार्या ममता माहेश्वरी ने कहा कि इंटेक द्वारा छात्रों को हेरिटेज के लिए क्विज,निबंध व पेंटिग प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया जाना काबिल ए तारीफ है।डॉ विवेक मिश्रा ने गाँधीजी के स्वच्छता अभियान का जिक्र किया।इस अवसर पर आर बी एम की कार्यक्रम सहयोगी शिक्षिका चंचल,ललिता,शिक्षक सोनू कुमार,ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के शिक्षक सत्यवीर व शिक्षिका पारुल सहित छात्र छात्राएं प्रतिभागी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी ज्ञान महाविद्यालय डॉ ललित उपाध्याय द्वारा किया गया।