अलीगढ़ मंडलायुक्त श्री जी०एस० प्रियदर्शी के दूरभाष पर आज शिकायत प्राप्त हुई की सुरेंद्र नगर में जितेंद्र कुमार, हेमंत कुमार व चेतन कुमार द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है, जिस पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही अमल में लाई गई। मंडलायुक्त के प्राप्त निर्देशों पर जिला पूर्ति अधिकारी अलीगढ़ ने अपनी टीम के साथ सुदामापुरी एवं सुरेंद्र नगर में जितेंद्र जनरल स्टोर, अमित किचन सेंटर, मित्तल स्वीट्स आदि पर छापा मारा गया, जिसमें दुकान पर एक व्यक्ति बलवीर सिंह के पास 04 भरे हुए सिलेंडर पाए गए जिसका उसके पास कोई कागजात उपलब्ध नहीं थे। इसके अतिरिक्त प्रतिष्ठानों से मौके पर कुल 08 कमर्शियल सिलेंडर 07 भरे व 01खाली तथा 12 घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 को0 ग्रा0 वाले 07 भरे व 05 खाली पाए गए जिसे मैसेज दुर्गा गैस एजेंसी सुपुर्दगी में दे दी गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए हेमंत कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष मित्तल एवं बलवीर सिंह के विरोध घरेलू गैस की कालाबाजारी के दृष्टिगत 3/7 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जायेंगी।