हम आपको बताने जा रहे हैं
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर की एक एसी युवा नारीशक्ति के होसलो के बारे में जिसने ना सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन किया बल्कि अलीगढ़ के साथ – साथ पूरे उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन किया है । जो आज हजारों लाखों युवा नारीशक्ति के लिए एक आदर्श बन गई है । जी हाँ दोस्तों मैं बात कर हूँ अलीगढ़ महानगर के रामघाट रोड़ स्थित मानसरोवर कॉलोनी में रहने वाली प्रगति चौहान की जो आज ना जाने कितने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जीत कर अपना परचम लहरा चुकी है और नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन 2020 की ब्रांड एंबेसडर भी बनी हुई हैं व् बच्चों और युवाओं के लिए टिक टॉक की सुपर स्टार भी बनीं हुई हैं प्रगति के टिक टॉक पर फनी विडियो युवाओं के दिल पर अपनी एक छाप छोड़ जाते हैं । जी हाँ दोस्तों मैं आप को बता दूँ कि प्रगति स्टार के साथ साथ एक बहुत अच्छी समाजसेवीे भी हैं और इन्हें गरीबों और बुजुर्गों व् बेसहारा लोगों की मदद करना काफ़ी अच्छा लगता है यह अपने बिजी शेड्यूल में से जब भी किसी जरूरत मंद के बारे में जानकारी मिलती हैं तो यह उसकी मदद के लिए हमेशा समर्पित रहती हैं। अगर हम बात करें तो उनकी शिक्षा दीक्षा और उनके पिता के बारे में तो प्रगति के पिता जी रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में तैनात हैं और उनकी माँ हाउसवाइफ है प्रगति ने जर्नलिज्म किया है जिसमें प्रगति ने काफी समय कार्य भी किया है। और इसके साथ ही वह बास्केटबॉल और टेबल टेनिस की भी अच्छी खिलाडी रह चुकी हैं इसके अलावा वे अभी फिलहाल में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिताब जीत चुकी हैं और जल्द ही किसी बड़े पेज की मैगजीन पर और बड़े परदे पर भी नजर आने वाली हैं ।