मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले केपंधाना-में पंधाना पेंथर्स क्रिकेट क्लब के तत्त्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि-मान्धाता विधायक नारायण पटेल जी एवं छाया मोरे साथ मे इन्दल सिंह पंवार ओंकार पटेल मौजूद थे समापन दिवस पर फाइनल मैच में लक्ष्य क्रिकेट क्लब झिरन्या ओर मिनी साई क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मिनी साई क्रिकेट क्लब विजेता हुई
इस अवसर पर खिलाड़ियों की खेल भावनाओं को देखते हुए छाया मोरे ने मांधाता विधायक नारायण पटेल के समक्ष खेल मैदान की मांग की जिस पर नारायण पटेल द्वारा आश्वासन दिया गया के मेरी ओर से खेल मैदान के लिए पूर्ण प्रयास करूंगा पंधाना पेंटर्स की एक क्लब के संयोजक एवं कप्तान आशीष नेम नानी ने 19 दिन के इस टूर्नामेंट के सफल होने पर सभी टीमों को और दर्शकों इस सफल आयोजन में समिति के सदस्यों ने 19 दिन तक इस टूर्नामेंट में अपना अमूल्य समय देकर टेनिस बॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग किया जिसमें नितिन जाहिद वसीम नीलेश गोपाल सलमान ने पूरे टूर्नामेंट में अपना सहयोग दिया