अलीगढ़ नगर आयुक्त सिटीज़न फीडबैक तैय करेगा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 का परिणाम। नगर आयुक्त ने एसएस-2020 के लिये कसी कम़र। स्वच्छता के प्रति सेवा करने वाले बनेगें बांड एम्बसडर व स्वच्छता हीरो। स्वच्छता के प्रति सेवा करने का मिला फल- प्रीति, प्रगति, शाजिया और कल्पना बनी ब्रांड एम्बेसडर। ज्यादा से ज्यादा सिटीज़न फीडबैक देने वाले को नगर निगम बनाया अपना ब्रांड एम्बेसडर। स्वच्छ सर्वेक्षण-202 के लिये सिटीज़न फीबैक और नगरवासियों की जागरूकता के आधार पर अलीगढ़ को मिलेगा स्थान-नगर आयुक्त। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में अलीगढ़ को सर्वोच्च स्थान दिलाने में जुटे नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने शहर के “स्वच्छता के प्रति सेवा करने वालों को नगर निगम अलीगढ़ का ब्रांड एम्बसडर व स्वच्छता हीरो बनाने का निर्णय लिया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने एक अहम निर्णय लेते हुए पूर्व ब्रांड एम्बेसडर प्रीति माहेश्वरी, शहर की सामाजिक संस्था आजाद फाउंडेशन की फाउंडर और अध्यक्ष शाजिया सिद्दीकी, बिग 92.7 एफएम की आरजे कल्पना और प्रख्यात मॉडल प्रगति चैहान को स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम अलीगढ़ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने बताया नए ब्रांड एम्बेसडर का यह उत्तरदायित्व होगा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों, स्लम एरिया में अधिक से अधिक लोगों को स्रोत पर कूड़ा प्रकरण, स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों, पॉलीथिन मुक्त भारत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार, डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक ब्रांड एम्बसडर को कम से कम 1000 व्यक्तियों से एसएस-2020 के लिये सिटीज़न फीडबैक दिलाये। उन्होंने कहा नगर निगम को स्वच्छता के प्रति निस्वार्थ सेवा करने वालों की तलाश ऐसे ही कुछ चेहरे को पहले चरण में ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया है इन बिना किसी मानदेय के इन चार ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति की अवधि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पूर्ण होने तक रहेगी। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा की ऐसे ही स्वच्छता के हीरो और ब्रांड एम्बसडर के लिये लोगों की तलाश है जो अलीगढ़ को स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिये अधिक से अधिक सिटीज़न फीडबैक दिला सके।