अम्बेडकर नगर।उ.प्र.शासन व जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र अम्बेडकर नगर के आदेश पर व क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी तथा के० के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने 1-लक्ष्य बेकर्स कटेहरी का निरीक्षण करते हुए केक का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया।मौके पर दुकान से उपभोग तिथि बीत चुके विभिन्न ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक व अमूल फ्लेवर्ड मिल्क की बोतलों(अनुमानित मूल्य 4477/-रू०) को टीम ने नष्ट कराया।2-टीम ने अन्नावा बाजार अम्बेडकर नगर से राधेश्याम गुप्त की दुकान पर निरीक्षण करते हुए नमकीन बिस्कुट (राजू गोल्ड ब्रांड ) नमूना लेकर जांच हेतु भेजा । 3- टीम ने नारायण ट्रेडर्स गांधी नगर अकबरपुर का निरीक्षण करते हुए टोन्ड मिल्क(अमूल ताजा ब्रांड) का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा तथा फ्रिज में गंदगी व अन्य कमियों को दूर करने हेतु सुधार सूचना प्रस्तावित की गई। कुल 3 नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गये।टीम में शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, गुलाबचंद गुप्त व अखिलेश मौर्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।