अलीगढ़ दिनांक 01.11.19 को एएमयू के नेत्रविहीन छात्र 1-मौ0 युनूस पुत्र मौ0 युसूफ व 2-निजाम अख्तर पुत्र श्री मोइनु्द्दीन जो एएमयू के एस0एस0 हॉल हॉस्टल में रहकर पढाई कर रहे है, ने सूचना दी कि उनके फोन सैमसंग J-7 मैक्स हॉस्टल में कहीं गिर गये है जिसका दुरूपयोग न होने पाए । इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ आकाश कुलहरि महोदय ने सर्विलॉन्स टीम को छात्रो के मोबाइल बरामद करने हेतु निर्देशित किया था । आज दिनांक 27.11.2019 को सर्विलॉन्स टीम के प्रयास से दोनो छात्रो के मोबाइल फोन (सैमसंग J-7 मैक्स) बरामद कर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय द्वारा छात्रों के सुपुर्द किया गये । अपने मोबाइल फोन पाकर दोनो नेत्रविहीन छात्रो द्वारा एसएसपी अलीगढ़ एवं सर्विलॉन्स टीम की भूरि-भूरि प्रंशसा की गई ।