अलीगढ़ नगला मसानी,खैर रोड़ निवासी शिवेन्द्र कश्यप का जैसे ही महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (कार्मिक निदेशालय) नई दिल्ली से एसआई पद पर चयनित होने का पत्र मिला। सभी परिजनों,शुभचिन्तकों,रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बधाई देने वालों का ताँता लग गया। शिवेन्द्र कश्यप के पिता रवीन्द्र कुमार परिषदीय प्राथमिक विद्यालय अलहदादपुर नीवरी,लोधा,अलीगढ़ में प्रधानाध्यापक तथा उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अलीगढ़ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।जैसे ही पिता रवीन्द्र कुमार ने अपने शुभचिन्तकों को बताया कि पुत्र शिवेन्द्र कश्यप का चयन एसआई वर्क्स इन बीएसएफ इंजीनियरिंग पद पर हुआ है। सभी ने समाचार सुनकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और लड्डू खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया।अब शिवेन्द्र कश्यप 7 दिसम्बर को एसटीसी बीएसएफ टेकनपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संकलन में जुट गये हैं। बधाई देने वालों में महेश चन्द्र राजपूत, रचना राजपूत,विश्वनाथ कश्यप, मानसी,हर्षवर्धन,जेपीसिंह,कमलेश कुमारी,मानेन्द्र कुमार,रामगोपाल कश्यप,ऋषभ,वंशिका कश्यप,शशि रानी, प्रमिला आर्य,भानूप्रताप सिंह,रूपेन्द्र कुमार,देववती,शारिक परवेज़,जयन्ती देवी,शिवानी,राजवीर सिंह,आदि थे।