एटा मंगलवार को कलेक्ट्रेट बार के पूर्व सचिव राकेश यादव के पुत्र आकाश यादव पर प्राणघातक हमला करने वाले हमलावरों में मुख्य हमलावर मानू उर्फ मनोज पुत्र कल्लू गुप्ता निवासी महाराणा प्रताप नगर की गिरफ्तारी के बाद अभी तक शेष हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट बार के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए महाहडताल का ऐलान किया तो वहीं आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थिति व्यापारिक प्रतिष्ठानो के संचालको ठाकुर इन्द्रवीर सिहं राघव, नरेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ डम्पू , रामचंद्र,दिनेश भार्गव ,अजयपाल, विवेकानंद गुप्ता, रामा, पकंज, राजू गुप्ता , पवन मित्तल ,बन्टी, डब्बल जैन आदि ने अपनी भी कुछ समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं की महाहडताल को आगे भी जरूरत पडने पर लिखित तौर पर कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष वी पी सिंह एडवोकेट को मांग पत्र सोंपकर समर्थन की पेशकश की ! आज प्रारंभ हुऐ धरना प्रदर्शन का खुलेतौर पर भाजपा के सदर विधायक विपिन वर्मा ‘डेविड ” व समाजवादी पार्टी के विधान परिषद् सदस्य असीम यादव ने समर्थन करते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल समस्या के समाधान की मांग की !.आज अधिवक्ताओं की हडताल के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर मे दुकानो के साथ ही रेस्टोरेन्ट आदि के भी नही खुलने से खुद अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को चाय की चुस्कियों से महफूज रहना पडा