अलीगढ़- टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाए जाने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय सड़क सुरक्षा- एक चुनौती था। इसकी समय सीमा 5 मिनट के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं ने यातायात नियम सम्बन्धी बातों का वर्णन करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। छात्राओं ने बताया कि भारत में असामयिक होने वाली मृत्यु में सर्वाधिक आंकड़ा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु का है और ये हमारी ही असावधानी के कारण होती हैं। उन्होंने इनसे बचने के उपाय बताते हुए कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात न करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, दुपहिया वाहन हेलमेट पहन कर व चारपहिया वाहन सीट बेल्ट लगाकर ही चलाएं। प्रतियोगिता में छात्राओं ने भरपूर जोश व उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. इन्दू सिंह ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती जा रही सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिये प्रदेश भर के विद्यालयों में इस प्रकार की भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिससे समाज में सरकार द्वारा बनाये गए यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता का संचार हो सके। हिंदी विभाग की अध्यापिका विजयलक्ष्मी पाराशर ने इस संदर्भ में आगे बताया कि लोगों में जाग्रति उत्पन्न करने के उद्देश्य सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। सड़क पर वाहन चलाते समय पर सड़क पर चलते समय सावधानी की आवश्यकता होती है जिसके प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए। विद्यालय की मीडिया प्रभारी ओजस्वी शर्मा ने कहा कि देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लानी है तो इसकी शुरुआत हमें स्वयं से करनी होगी। जब तक हम स्वयं यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, सरकार कितने भी नियम बना ले उनका कोई औचित्य नहीं है। सड़क पर चलते समय भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, हमेशा सड़क के बायीं ओर चलें व सड़क पर करते समय ज़ेबरा क्रासिंग का प्रयोग करें। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर 2-2 छात्राएं रहीं। प्रथम स्थान कक्षा 12 की छात्राओं नैंसी शर्मा व नैंसी दीक्षित ने, द्वितीय स्थान कक्षा 11 की छात्राओं रेनु व कुमकुम निषाद तथा तृतीय स्थान कक्षा 11 की छात्रा उर्वशी तथा कक्षा 10 की छात्रा सोनी शर्मा ने प्राप्त किया। छात्राओं की प्रतिभा का मूल्यांकन प्रमिला रोज़ व सृजा त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिता का कुशल व सफल संचालन अनुपम गौड़ ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।