अलीगढ़ शहर के जय श्री मॉर्डन पब्लिक स्कूल मे दीपोत्सव मनाया गया.स्कूल के विघार्थियो द्वारा दीपक, बन्दनवार,मोमबत्ती, थाली व रंगोली सजाकर बड़े हर्ष व उल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया गया.दीपक जलाकर भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की पूजा की
गयी. विघार्थियों व शिक्षिकाओ द्वारा एक दूसरे को पंचदिवसीय पर्व दीपावली की शुभकामनायें दी गयी.इस दौरान अनीता गुप्ता,रूचि वार्ष्णेय, नूतन वार्ष्णेय,सुमन सिंह,सुमन पाठक,रितु जैन,मुस्कान वार्ष्णेय छात्रो मे विरेन, यश,रिया,मुस्कान का विशेष सहयोग रहा