अलीगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया 1897 मैं आज ही के दिन अवागढ़ के राजा बलवन्त सिंह जी ने स्थापना की थी सभी ने महासभा के उद्देश्य शिक्षा,स्वास्थ्य क्षत्रिय एकता,पर जोर देने का आवाहन किया डॉ राजेश चौहान ने कहा आज क़ि राजा बलवन्त सिंह ने शिक्षा पर सबसे अधिक जोर दिया हमें आज उनके आदर्शों पर चलना चाहिए हरीश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं सपथ लेता हूं कि मे आज से न तो अन्न को बेकार करूँगा और न ही बेकार करने दूंगा प्रतिभा राघव ने कहा कि हमे अपने समाज की शादियों से अन्न को बचाने की पहल करनी चाहि