अलीगढ़ में किलकारी प्लेवे स्कूल के प्रांगण में खुशियों की महफिल सजी किलकारी प्लेवे में आज दो दिवसीय “ग्रैंड पेरेंट्स डे सेलिब्रेशन “के कार्यक्रम का समापन हुआ ।दादा दादी- नाना नानी अपने पोते-पोतियों और नाती नातिन के साथ खुशियों के कुछ पल बिताने स्कूल आए। सबने जी भर के मस्ती की, नृत्य की प्रस्तुति दी, खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया और बाद में जलपान का इंतजाम किया गया। प्रधानाचार्या बिपाशा मुखर्जी ने इस अवसर पर सभी पितामह पितामही को संबोधित करते हुए कहा यह उनका ही आशीर्वाद और उनके दिए हुए संस्कार है जो किलकारी के छात्र-छात्राओं में बीजवपन करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने माता-पिता का जीवन में मूल्य समझाते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने माता पिता का आदर करता है उनका सम्मान करता है और उनके सेवा में आजीवन तत्पर है ,वह कभी दुखी नहीं होता और यही देखकर उनके बच्चे भी इस संस्कार को अपने भीतर उतारते हैं । उन्होंने सभी माता-पिता से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को अधिक से अधिक समय बाबा-दादी की छत्रछाया में पलने का अवसर दें और मोबाइल से बच्चों को हटाकर उनके द्वारा सुनाई गई कहानियों में ध्यान लगाने को प्रेरित करें। दादा दादी
की छत्रछाया में पलने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास और बेहतर होता है। विजेता दादा- दादी नाना- नानी को पदक और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। ग्रैंड पेरेंट्स ने किलकारी स्कूल में दी गई नैतिक मूल्यों की शिक्षा की भूरी भूरी प्रशंसा की। स्कूल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किलकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के अतिरिक्त अच्छे व्यवहार- आचरण की शिक्षा दी जाती है कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉक्टर विवेक सारस्वत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो आचरण अपने माता-पिता के साथ करते हैं बच्चे जीवन में वैसा ही संस्कार लाभ करते हैं। इसलिए हमें अपनी माता पिता का सदैव आदर सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य योगदान रहा श्रीमती पूनम खन्ना श्रीमती चंदना बनर्जी श्रीमती सीमा शर्मा , श्रीमती मोनिका शर्मा एवं श्रीमती प्रेरणा खड़े का। इस अनुभूति का किलकारी प्ले वे स्कूल के इतिहास में एक उल्लेखनीय स्थान रहेगा।