अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा परिषदीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वमाध्यमिक विद्यालय एवं brc पुल नानूऊ पर किया गया खेल का शुभारंभ श्रीमती हेमलता खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्चन एवं ध्वजारोहण कर किया गया संचालन जिला पीटीआई सुशील शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर सरस्वती वंदना स्वागत गान पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुल नानूऊके छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर नरेश चंद्रा अध्यक्ष एवं मनोज शर्मा मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ अकराबाद महेश कुमार नीरज मोहम्मद साजिद समस्त nprc एवं खेल अनुदेशक टीम इंचार्ज उपस्थित रहे 50 मीटरदौड़ में बालिका वर्ग आशिया पी एस विद्यालय नानूऊ एवं बालक वर्ग अंशुल पी एस विद्यालय बगिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में टीटू पूर्व माध्यमिक विद्यालय कासिम पुर एवं बाल का वर्ग तनु यू पी एस विद्यालय
मन्ढनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया योगा जिम नास्टिक विशेष व्यायाम मैं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलनानूऊने प्रथम स्थान प्राप्त किया कबड्डी यू•पी•एस• बालिका वर्ग में भिलावली प्रथम स्थान लंबी कूद यू पी एस केलनपुर सतेंद्र मन्डन पुर प्रथम स्थान प्राप्त किया उपर्युक्त प्रतियोगिता में 495 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया सभीछात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा खेल भावना से देशभक्ति एकता एवम भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है