अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार अगले सत्र में अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर नया विश्वविद्यालय स्थापित करेगी। जिससे युवाओं के सुनहरे भविष्य का निर्धारण करेगा। वहीं कश्मीर में धारा 370 खत्म करके पीएम और गृहमंत्री ने आतंकवाद में अन्तिम कील ठोक दी है। अब कश्मीर में कोई पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे नहीं लगा सकता है। योगी आदित्यनाथ ने उक्त उद्गाार यहाॅ इगलास के लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज में आयोजित जनसभा में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी समस्त जमीन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को दान करते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जो सुनहरा सपना देखा था लेकिन अमुवि ने उनके सपने कितने साकार किये यह सब जानते हैं। उन्होंने अमुवि पर निशाना साधते हुए कहा कि यहाॅ एससी/एसटी एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रवेश व नौकरी में आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। अब प्रदेश सरकार राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के सपनों को साकार करने के लिए अगले सत्र में उनके नाम से अलीगढ़ में नया विश्वविद्यालय स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ्ज्ञ ने कश्मीर में धारा 370 खत्म करने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसा कदम उठाकर आतंकवाद में अन्तिम कील ठोक दी है। अब कश्मीर में कोई भी पाकिस्तार जिन्दावाद के नारे नहीं लगा सकता है। धारा 370 के तहत कश्मीर का विकास गिरवी रखा हुआ था लेकिन अब कश्मीर मेे विकास की गंगा बहेगी। जिसको कोई नहीं रोक सकता है।