अलीगढ़ में बाबा जाहरवीर का छटी पूजन कार्यक्रम अचल ताल स्थिति जाहरवीर मेड़ी पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे छटी पूजन,महिला कार्यक्रम,शोभा यात्रा,प्रसाद वितरण व भंडारा रखा गया था। जिसमे मेला संयोजक गुलशन ठाकुर,कन्हैया लाल गुप्ता,नवीन वार्ष्णेय, मंदिर के महंत सत्य प्रकाश,राजेश चौहान, राजेन्द्र वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे। इन सभी न मंदिर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।