अलीगढ़ में आबकारी टीम ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है, आपको बता दें अधिकारियों के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने सासनी गेट थाना क्षेत्र के मथुरा बाईपास से अवैध शराब से भरी कैंटर गाड़ी को पकड़ लिया, टीम ने गाड़ी से 700 पेटी देशी अवैध शराब बरामद की है, जिसे भुसी की बोरियों में छुपा कर
पानीपत से बनारस की ओर ले जाया जा रहा था, टीम ने कैंटर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, मामले में आबकारी अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का की है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए हैं, वही पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है