अलीगढ़ खैर बहन भाई के प्रेम के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन को लेकर खैर के बचपन प्ले स्कूल में राखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने ने रंग बिरंगी मनमोहक राखियां तैयार की ।और एक दूसरे के हाथों पर रक्षा सूत्र बाँध कर प्रेम व सौहार्द का संदेश दिया ।वही नन्हे मुन्ने बच्चों को बंसल’स एजुकेशनल ट्रस्ट की की प्रबंधक श्रीमती चारू बंसल के द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप चॉकलेट वितरित की गई। जिससे स्कूल का माहौल खुशनुमा रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती चंचल पचौरी, अनमोल जैन, रेनू, आरती शर्मा,चंचल सक्सेना सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।बंसल’स एजुकेशनल ट्रस्ट के निर्देशक प्रशान्त बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विशेष संबाददाता
कैलाश गोयल