अलीगढ़ में किलकारी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया ।सभी बच्चों और अध्यापिकाओं ने स्कूल को बहुत खूबसूरती से सजाया ।डायरेक्टर डॉक्टर विवेक सारस्वत और प्रधानाचार्या बिपाशा मुखर्जी ने ध्वजारोहण करके स्वाधीनता दिवस का आगाज किया ।जोश ए वतन के संगीत ,नृत्य और नाटक से वातावरण गूंज उठा। इस उपलक्ष पर प्रधानाचार्या ने सबको अपने अंदर के बुरी भावनाओं से आजाद होने का संदेश दिया। स्कूल प्रबंधक डॉ विवेक सारस्वत जी ने सभी शिक्षकों से यह अनुरोध किया कि बच्चों में राष्ट्र को सर्वोपरि स्थान देने की शिक्षा प्रदान करें। समाज धर्म से भी ऊपर सभी
के मन में राष्ट्र की भावना ,राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना जागृत करें! इस अवसर पर मोजूद शिक्षिकाएं निम्नलिखित हैं चंदना बनर्जी ,अदीबा अंजुम, नीरज शर्मा ,प्रीती सिंघल, अंकिता शर्मा, अंतरा आर्य ,अनामिका, सीमा शर्मा, दीप्ति शर्मा, प्रिया शर्मा, शीतल शर्मा ,सुमित चटर्जी, इत्यादि! कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले स्टाफ में हैं श्याम सिंह ,संध्या, सोम देवी ,सावित्री, छाया और रूबी।