अलीगढ़ खैर रजिस्ट्रार कानूनगो को रिलीव करने तथा साथी लेखपालों पर की गई कार्रवाही को वापस लेने की मांग को लेकर चैथे दिन लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम द्वारा लेखपालों के खिलाफ की गई कार्रवाही को वापस लिये बिना लेखपाल हडताल समाप्त करने के पक्ष में नही है। खैर के लेखपालों के समर्थन में जिले चार तहसीलों में भी लेखपालों ने हडताल कर दी है। बता दें कि सरकारी कार्य में लापरवाही व शिथिलता के चलते एसडीएम खैर ने लेखपाल सुरेश सिंह को निलम्बित करते हुये रविशंकर लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाही की संस्तुति की थी। एसडीएम के आदेश को इकतरफा मानते हुये लेखपालों ने बैठक अपना विरोध प्रकट किया तथा एसडीएम खैर को नोटिस देकर हडताल की घोषणा की थी। मंगलवार को चैथे दिन भी लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। लेखपाल संघ के अध्यक्ष निहाल सिहं ने बताया कि साथी लेखपालों के खिलाफॅ हुई कार्रवाही वापस न लेने तथा आरके अभिषेक को रिलीव ना करने तक हडताल जारी रहेगी। अधिकारियों की तानाशाही किसी कीमत पर बर्दास्त नही की जायेगी। धरने में अध्यक्ष निहाल सिह, राम प्रकाश शर्मा, पे्रमप्रकाश गुप्ता, अनिल उपाध्याय, कृष्ण कुमार सिंह, अनिल शर्मा, रामदास, मुकेश कुमार, सुरेश सिंह, सोरन सिंह, निरोत्तम सिंह, दीपिका वाष्र्णेय, एकता सारस्वत, वर्षा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
विशेष संबाददाता
कैलाश गोयल