अलीगढ़ खैर ईदगाह रोड पर रूपयों के लेनदेन में कस्वा निवासी पुष्पेन्द्र के गोली मारने वालों के खिलाफ पीडित के भाई ने जानलेवा हमला किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सोमवार की सांय आठ बजे टेटीगांव रोड निवासी पुष्पेन्द्र अपने भाई हरेन्द्र के साथ ईदगाह रोड निवासी सोनू व योगेन्द्र सिंह के घर कार बिक्री के शेष रूपया लेने गया था। लेनदेन के मामले में दोनों में विवाद हो गया। वाद विवाद में किसी ने पुष्पेन्द्र के कमर में गोली मार दी थी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। मंगलवार को पीडित के भाई सुबोध कुमार ने़ सोनू उर्फ प्रमोद, योगेन्द्र सिंह, प्रवीन, सोनू का भतीजा व दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट कोतवाली खैर मे दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर खैर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि संग्रामपुर निवासी निखिल पुत्र रनवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। शेष नामजदों के यहां दबिश दी जा रही है। जल्द ही शेष हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होगें।