अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में चल रहा वृक्षारोपण अभियान तेज़ी पर है, जो कि हर मनुष्य एवं जीव जंतुओं के लिए लाभकारी होता है, उसी को लेकर अलीगढ़ की सिविल लाइन में वार्ड नंबर 58 दोदपुर की पार्षद नफीस शाहीन ने आज अपने क्षेत्र के अनेक जगहों पर वृक्षारोपण किया। समाजसेवी एवं पार्षद नफीस शाहीन ने कहा कि मैं समाज से आग्रह करती हूं कि सभी लोग एक-एक पौधा जरूर लगाएं चाहे वह किसी भी तरह का पौधा हो पर वह दरख़्त बने ताकि सबको ऑक्सीजन देने का कार्य करे, क्योंकि आज के माहौल में चारों तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण फैलता जा रहा है उससे बचाव के लिए सभी लोगों को बहतर जीवन-यापन के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है, इस अवसर पर मौजूद ई०ई०पी०के श्रीवास्तव, जे०ई०अतर सिंह, जे०ई०वाई एस यादव, पीके श्रीवास्तव ए०ई०, जे०ई० आर सी मढैया, यशपाल बघेल, हाकिम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि वृक्षारोपण की नीव कैसे पड़ी
वृक्षारोपण दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।