ग्वालियर भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, दमोह के निदेशक के. एस. निमेष ने 31जुलाई को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। ज्ञात हो कि के. एस. निमेष जी भारतीय स्टेट बैंक, दमोह में 36 वर्ष 06 माह सेवा की, अभी उनकी 28 वर्ष की सेवा और बाकी है, पर अब उन्होंने समाजसेवा करने का निर्णय लेते हुए बैंकिंग सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। इस अवसर पर उन्हें बैंक से जुड़े समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। साथ ही के. एस. निमेष जी ने इस मौके पर अपने मित्रों, सहयोगियों व शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह में प्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर, नीलम निमेष,ग्वालियर, आगरा से बच्चू सिंह आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।