झांसी मऊरानीपुर भारतीय किसान यूनियन भानू के तत्वाधान में आज के टीकमगढ़ मोटर स्टैंड पर अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर जंगी धरना प्रदर्शन किया गया बुंदेलखंड का झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील नगर व ग्रामीण अंचलों में विद्युत विभाग द्वारा भीषण कटौती के चलते आम जनमानस को खून के आंसू रुला रही है गर्मी व उमस के चलते आम जनमानस बीमारी का शिकार हो रहे हैं विद्युत बिल जमा होने के बाद भी उपभोक्ताओं पर फर्जी मुकदमा लिखे जा रहे हैं इसी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के नेता शिव नारायण सिंह परिहार ने सैकड़ों किसानों के साथ जाकर अधिशासी विद्युत अभियंता कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और कहा कि विद्युत विभाग में दलालों की कमी नहीं है जिस का बिल जमा है उसके ऊपर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं उन्होंने आज मऊरानीपुर एसडीएम को एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी झांसी, अधिशासी अभियंता मंडल झांसी उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन देकर बताया कि फर्जी मुकदमों की जांच कराकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए आघोषित विद्युत कटौती का रोस्टर विज्ञापन के माध्यम से प्रमुख समाचार पत्रों में दिया जाए ग्रामीण अंचलों में पड़ी डीपी को तुरंत बदला जाए एसडीएम मऊरानीपुर ने आश्वासन देकर विद्युत अधिकारियों को फटकार लगाकर सही तरीके से कार्य किए जाने की बात कही