अलीगढ़ लापरवाही घोर लापरवाही बिजली विभाग हम बात कर रहे है बिजली विभाग की जहाँ से उम्मीद रहती हैं प्रकाश की लेकिन अगर किसी की छत को छूती हुई खुले तारो की लाईन निकलती हो तो खुद ही सोचो क्या बीतती होगी उस ग्रह स्वामी पर न दिन का चैन ही मिलता ,न रातो की नींद अगर बात बारिश की करे तो तो सोचो कैसे सुरक्षित रहे हो लेकिन कार्यवाही केवल कागजी प्रार्थना पत्र पर ,वो भी तमाम कोशिशों के बाद मामला श्री नगर कॉलोनी बाई पास का है यहाँ बिजली के तार किसी की छत से होकर रास्ता बनाते है यह हम नही कह रहे ये सब तस्वीरें बयाँ कर रही हैं ग्रह स्वामी की सोचो तो उसकी नींद उड़ी हुई हैं किया मौन बिजली विभाग कर रहा है कोई बड़े हादसे का इंतजार देखना होगा कि प्रार्थना पत्र के बाद भी ही पाएगी कोई कार्यवाही या फिर पलीता लगाते रहेंगा बिजली विभाग