अलीगढ़ मिथराज हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद हरदुआगंज के वीरपाल 45 वर्षीय की दुखद खबर सुनकर आज पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान आज हरदुआगंज परिजनों से मिलने पहुंचे वहां जाकर देखा की वीरपाल के दो लड़के और एक लड़की हैं जो कम आयु के हैं एवं बहुत ही गरीब लोग हैं, मिथराज हॉस्पिटल द्वारा ऑपरेशन के लिए लगभग ₹500000 रुपए अपने मकान को गिरवी रखकर देने की बात परिजनों ने बताई और कहा कि हम लोग बर्बाद हो गए पैसा भी गया आदमी भी गया और इंसाफ ही नहीं मिल रहा परिवारजनों ने बताया कि वीरपाल की आंते व किडनी को डस्टबिन में देखकर बेहोश हो गए राम घर में मातम छा गया, और अस्पताल वालों ने इस प्रकार वीरपाल को मौत के घाट उतार दिया पूर्व विधायक ने कहा कि हम मोदी जी योगी जी से इंसाफ की मांग करते हैं के इस घटनाक्रम में जो भी दोषी पाए जाएं उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए इन गरीबों का क्या कसूर के रुपया भी ले लिया जो मकान गिरवी रखकर दिया व अस्पताल वाले जान भी नहीं बचा पाये, यह लोग बहुत ही गरीब लोग हैं सरकार को इनकी मदद करनी चाहिए और इन्हें उक्त अस्पताल द्वारा पूरा हरजा खर्चा भी दिलाना चाहिए पूर्व विधायक ने कहां की जिला अधिकारी महोदय अलीगढ़ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गरीब वीरपाल के परिजनों की उसके घर जाकर उसकी दशा देखें एवं उसके तीनों बच्चों की मुफ्त शिक्षा दिलाने एवं उसका कर्जा जो उसने मिथराज हॉस्पिटल में दिया है व लोटो आने की कृपा करें एवं परिजनों की तहरीर पर निष्पक्ष जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके क्योंकि अलीगढ़ में भी आए दिन इस प्रकार की घटनाओं में सामने आ रही है इन घटनाओं पर अंकुश लगना बेहद जरूरी है। और पूर्व विधायक ने कहा कि अगर वीरपाल के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन करके जन आंदोलन किया जाएगा एवं उसे इंसाफ दिलाने के लिए जो भी संभव कार्य होंगे वह सही किए जाएंगे।