एटा पुलिस लाईन स्थिति सभाकक्ष में आईपीएस कैडर मिलने के बाद सेनानायक 26 बटालियन गोरखपुर स्थानान्तरित होने पर एसपी क्राइम ओपी सिहं को जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के नेत्रत्व में पुलिस महकमे की ओर से विदाई दी गई तो वहीं इस अवसर पर जनपदीय पत्रकार एसोसिऐशन के बैनर तले जनपद के पत्रकारों ने भी विदाई समारोह में अपने अपने विचार व्यक्त करने के पश्चात श्री ओपी सिहं का माल्यार्पण कर याददाश्त के तौर पर प्रतीक चिन्ह भेंट किया ! उक्त अवसर पर संस्थापक राकेश कश्यप, राकेश भदौरिया, राजेश गुप्ता, दिनेश चन्द्र शर्मा, गुड्डू अब्बास, प्रदीप वर्मा, सुनील यादव, संदीप दीक्षित, किशोर कुमार, अमित माथुर सहित तमाम पत्रकारगंण मौजूद रहे