एटा अखिल भारतीय काग्रेसं कमेटी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी आज (बुधवार) को एटा पधार रहे हैं, जहां वह एटा लोकसभा क्षेत्र के काग्रेसियो से सगंठन के सिलसिले में अहम वार्ता करेगें ! उक्त जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राकेश कश्यप ने एटा व कासगंज जनपद के सभी पूर्व विधायकगणं ,पूर्व जिलाअध्यक्ष, पूर्व शहर अध्यक्ष एवं एआईसीसी पीसीसी सदस्यों तथा पूर्व पदाधिकारीयों एवं समस्त पुराने काग्रेसियो से जिला कार्यालय गली धानमील में प्रात:11 बजे पहुंचने की अपील की है