अलीगढ़ में सैनेटरी पैड मशीन व सैनेटरी पैड इन्सीलेटर की सुविधा महानगर के प्रत्येक महिला शौचालय में दिलाने का वादा नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने किया नगर आयुक्त की अध्यक्षता में चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डाॅ गीता प्रधान डीपीओ स्मिता सिंह की उपस्थिति में सैनेटरी पैड मशीन व इन्सीनेटर की स्थापना हेतु विभिन्न सामाजिक सगठनों के साथ आहुत बैठक में महिलाओं को सैनेटरी पैड प्रयोग करने व वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित करने विषय पर विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में नगर आयुक्त ने कहा कि 2 अक्टूबर, 2019 तक महानगर के प्रत्येक गल्र्स कालेज व स्कूलों में सैनेटरी पैड मशीन व इन्सीनेंटर की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया सीएमएस गीता प्रधान ने कहा कि सैनेटरी पैड प्रयोग के लिये महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों को भी जागरूक
होना आवश्यक है दो से 10 रूपये के पैड के एवज में गंदे कपड़े का प्रयोग न करने की अपील की। डीपीओ स्मिता ने कहा महिलाओं में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिये ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक संगठनों से अनेको महिलाओं ने अपने विचार रखे। कार्यशाला में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शिव कुमार, अधिशासी अभियन्ता रमाकान्त राम, महिला चिकित्सा अधीक्षक गीता प्रधान,डीपीओ स्मिता सिंह,जैडएसओ इन्द्रजीत सिंह स्वच्छता निरीक्षक अहमद हसन, ऋषिपाल यादव,बिशन सिंह,डाॅ रामजीलाल,आरसी सैनी,धर्मवीर सिंह अहसान रब,हरीमोहन शर्मा,आईटीओ सुमन,शाहिनी मुर्तजा,सामाजिक कार्यकात्री वर्षा गौड़,निधि शर्मा,आरती पाॅल,रिता मसीह,रेखापाल,भारती पाल,सईदा नदीम,पूनम चन्द्रा,भावना,ज्ञान चन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।