Homeराज्यअलीगढजिलाधिकारी अलीगढ़ द्वारा सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने के निर्देश के क्रम में डीएसओ के नेतृत्व में टीम ने आधा दर्जन पेट्रोल पम्पों पर की चेकिंग
जिलाधिकारी अलीगढ़ द्वारा सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने के निर्देश के क्रम में डीएसओ के नेतृत्व में टीम ने आधा दर्जन पेट्रोल पम्पों पर की चेकिंग
अलीगढ़ सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह ने जनपद के सभी पेट्रोल पम्प मालिको को निर्देश दिए है कि वे विना हेलमेट के किसी को भी पैट्रोल न दे और इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि इसका कड़ाई से अनुपालन कराये जिसके संदर्भ में डीएसओ चमन शर्मा के नेतृत्व में पूर्ति विभाग की टीम ने मे.नरोत्तम मोटर्स इंजीनियर वर्क्स तस्वीर महल, मे.नोरंगराय जैन एन्ड संस् रामघाट रोड,उमा ऑटो मोबाइल्स रामघाट रोड, चावला आयल कम्पनी रामघाट रोड, सुधीर फिलिंग स्टेशन मैरिस रोड,जेपी फिलिंग खैर बाईपास रोड की चेकिंग की और मौके पर टीम द्वारा बिना हेलमेट के पैट्रोल न देने के निर्देश दिए इसके साथ ही डीएसओ चमन शर्मा ने कहा कि डीएम महोदय द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा और इसके लिए सभी पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिए हैं कि बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल ना दें और इसका अनुपालन न करने बाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और टीम द्वारा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरो की रिकॉर्डिंग को भी देखी