अलीगढ़ शहर के लिए गौरव की बात है कि ऑनलाइन स्टोरी मिरर द्वारा ऑथर ऑफ द वीक रीडर्स चॉइस अवार्ड के लिए पाठकों की वोटिंग के लिए देश भर के 16 लेखकों में अलीगढ़ के ज्ञान महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ललित उपाध्याय को नामित किया है स्टोरी मिरर 40 लाख पाठको व 22 हजार लेखकों का प्लेटफार्म है ऑनलाइन वोटिंग की अंतिम तिथि 18 जून मंगलवार शाम 5 बजे तक है अभी तक नामित लेखकों में 49 वोट लेकर दूसरे स्थान पर चल रहे है वोटिंग जारी है पहले स्थान पर संदीप गुप्ता के 51 वोट है,जिन्हें तक पीछे कर डॉ ललित प्रथम स्थान पर लाने के लिए ज्ञान महाविद्यालय व उड़ान सोसाइटी सहित विभिन्न संस्थाओं ने अलीगढ़ वासियो से अपील की है कि स्टोरी मिरर वेबसाइट पर अवार्ड्स पर क्लिक कर ऑथर्स ऑफ वीक पर क्लिक करे उसके बाद हिन्दी पर क्लिक कर डॉ ललित उपाध्याय को वोट करें डॉ उपाध्याय को शहीदों को समर्पित उनकी इकत्तीस प्रोम्प्ट प्रतियोगिता में हिंदी कविता”तिरंगे में लिपटे वीर शहीद जो लेटे है,गर्व है हमको सब हिंदुस्तान के बेटे है देश हर बार वंदे मातरम कहेगा,गद्दारो को अब नहीं सहेगा के लिए ऑथर ऑफ द वीक:रीडर्स चॉइस हेतु नामित किया है 18 जून को अधिक से अधिक ऑनलाइन वोट के लिए अपील करने वालो में ज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता, प्रबंधक मनोज यादव,डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह,आशीष पॉल,रवि राठी,जितेंद्र भारद्वाज,उड़ान सोसाइटी अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा,डॉ चंद्रशेखर ,अब्दुल बासित फारुखी,विजय सिंहसहित गणमान्य प्रमुख है।डॉ ललित मेरा भी मत,मेरी भी कविता,रेलनामा, काव्य दर्पण पुस्तको में रचनाकार व संपादन की भूमिका निभा चुके है