अलीगढ़ महानगर के आगरा रोड़ स्थित ज्ञान महाविद्यालय के सरस्वती भवन में कॉलेज के संस्थापक स्व.डॉ ज्ञानेन्द्र गोयल की पुण्यतिथि व पूर्व प्राचार्य स्व एल सी गौड़ की पुण्यतिथि पर आत्मा की शांति के लिए विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने मंगलवार को शांति हवन आयोजित किया गया हवन का आयोजन मुख्य आतिथ्य प्रबंधक मनोज यादव व प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता के सानिध्य में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर टप्पल में मासूम बिटिया को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भी हवन में पूर्णाहुति दी इस अवसर पर चार्टेड अकाउंटेंट ए के सिंह,प्रबंधक मनोज यादव, प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता,प्राधनाचार्य ज्ञान आई टी आई मनोज कुमार वार्ष्णेय,कॉलेज उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल,सामाजिक सरोकार प्रभारी डॉ विवेक मिश्रा,एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिंह,डॉ. आभाकृष्ण जौहरी, शोभा सारस्वत,डॉ वी के वर्मा, डॉ एच एस चौधरी,डॉ दुर्गेश शर्मा,शोध निदेशक डॉ रत्न प्रकाश व जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय, सहित बी.एड., डी. एल.एड, बी.ए.,बी.एस-सी., एम.एस-सी.,बी. कॉम. एम.कॉम.के प्राध्यापकगण व ज्ञान आईटीआई के अनुदेशक,डी. एल. एड. प्रशिक्षु उपस्थित रहे