मथुरा के सुरीर क्षेत्र में इन दिनों विधुत सप्लाई में भारी कटौती होने के कारण सोमवार को गांव भिदौनी औहावा सुरीर क्षेत्र के दर्जनों किसान विद्युत सप्लाई की कटौती की समस्या को लेकर विद्युत सब स्टेशन सुरीर पहुंचे जहां उपस्थित विधुत जेई ने ऊपर से लाइट ना होने की बात कहकर उच्चाधिकारियों से बात करने को कहा तो किसानों ने विरोध करते हुए कहा कि किसान विल यहां देते हैं शिकायत भी नहीं करेंगे जानकारी के अनुसार पिछले करीब 2 सप्ताह से सुरीर क्षेत्र में विद्युत कटौती बड़े पैमाने पर की जा रही है जिससे किसान ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों का कहना है के विद्युत सप्लाई अतिशीघ्र ठीक तरह से सुचारू नहीं हुई तो किसानों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा