टप्पल के कांड को लेकर अराजकता फैलाने की कोशिश बल्लभगढ़ से अलीगढ़ आ रहे हैं मुस्लिम परिवार को रास्ते में पीटा तो पूजा नामक हिन्दू लड़की ने परिवार की बचाई जान अलीगढ़ टप्पल कांड को लेकर लोगों में आक्रोश है मासूम बच्ची के साथ जो कृत्य हुआ है उस पर पूरा देश शर्मिंदा है लेकिन इस कांड की आड़ में कुछ लोग अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को टारगेट करके शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं, बल्लभगढ़ से अलीगढ़ आ रहा मुस्लिम परिवार जब टप्पल के रास्ते से जट्टारी होते हुए निकलता है तो कुछ लोग गले में भगवा गमछा डाले इस परिवार को रोक लेते हैं और उनसे अशोभनीय टिप्पणी करते हैं तथा गाड़ी में बैठी मुस्लिम परिवार की औरतों को देखकर सभी लोग गाड़ी पर टूट पड़ते हैं ड्राइवर को और गाड़ी में बैठे सभी लोगों को पीटना शुरू कर देते हैं और कहते हैं तुम मुस्लिम हो इस तरह का माहौल खराब करने वाले लोगों पर भी पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए,गनीमत यह रही कि मुस्लिम परिवार के साथ एक हिन्दू लड़की भी गाड़ी में बैठी थी तो हिन्दू लड़की ने अपना आधार कार्ड दिखाया तो मुस्लिम परिवार की जान बच सकी पूजा न होती तो पुलिस के लिए एक और बड़ी चिनोति बन जाती, जो लोग शहर का माहौल टप्पल कांड के जरिए से खराब करना चाहते हैं पुलिस ने टप्पल कांड पर संवेदनशीलता बढ़ते हुए पांच आरोपियों को कल गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है जो आरोपी बचे हैं उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं,जिला अधिकारी व एसएसपी अलीगढ़ पूरी घटना पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं इसके बावजूद भी लोग शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं बता दें गाड़ी रोककर उनसे यह कहा गया कि तुम मुस्लिम हो उन्होंने मना किया गाड़ी में बुर्खा उड़कर औरतों को देखा तो सभी लोग एक राय होकर गाड़ी पर टूट पड़े पीड़ित परिवार ने अलीगढ़ आकर सिविल लाइन थाने में इस्पेक्टर घटना से अवगत कराया है और यहां कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे, इस तरह की और घटना न हो इसके लिए पुलिस ऐसा नफरत का माहौल फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करे