अलीगढ़ खैर मार्ग पर लोधा थाना क्षेत्र के लोहसरा गांव के पास शनिवार सुबह सवारियों से भरी एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी हादसे में एक दर्जन से अधिक सवारियों के चोट लगी है एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है ट्रक ड्राइवर की मौत की सूचना है अधिकांश घायलों को सरसौल चौराहा स्थित जीवन ज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का लोधा के सीएचसी सहित मलखान सिंह जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है हादसे के बाद से रोडवेज बस चालक फरार है जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 8:00 बजे के करीब हुआ बल्लमगढ़ से अलीगढ़ को आ रही अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस लोहसरा गांव में अलीगढ़-खैर मार्ग पर खड़े गिट्टीओं से लदे एक ट्रक में जा घुसी