अलीगढ़ नगर आयुक्त महोदय सत्य प्रकाश पटेल के निर्देशों पर महानगर के रामघाट रोड दूसरी साइड के नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया नगर आयुक्त महोदय के निर्देश पर क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक श्री अहमद हसन के नेतृत्व में 10 नोकाकर ट्राली व 40 नाला गैंग के कर्मचारियों ने भीषण गर्मी और साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद नाले में उतर कर सफाई शुरू की. रामघाट रोड नाले की सफाई के दौरान नाला गैंग कर्मचारियों को नाले से बोरी कपड़े बड़े-बड़े पॉलिथीन के पैकेट पड़े हुए मिले जिने गैंग ने निकाला नाला गैंग के कर्मचारियों द्वारा अपनी पूर्ण क्षमता के साथ इस नाले की सफाई युद्धस्तर पर किया जा रहा है रविवार अवकाश के दिन रामघाट रोड के दूसरी साइड लगभग 700 मीटर नाले की सफाई कराई गई नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा नालों की सफाई में क्षेत्रीय दुकानदार द्वारा नाले में गंदगी कूड़ा करकट आदि डालने के कारण नाले चोक हो रहे हैं और साफ होने के पश्चात नाले दुबारा भरे हुए दिखाई दे रहे हैं उन्होंने ऐसे धकेल स्वामी और दुकानदारों को सचेत किया कि सुधर जाएं अन्यथा नगर निगम पुलिस व जिला प्रशासन ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायालय के आदेशों व सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करने पर बाध्य होगा और जुर्माना वसूल करेगा