अलीगढ़ राष्ट्रवादी सरकार माँ भारती के लालों की जीत की खुशी मनाते हुए आज अखण्ड भारत हिन्दू सेना ने अतरौली के अबन्ति बाई चौराहे से अतरौली नगर भ्रमण कर निकाली बाइक रैली और बाटें लड्डू इस मौके पर अखण्ड भारत हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा आजाद ने कहा हिंदूवादी नेता छात्रों के हित की बात करने वाले जिन्ना गैंग को सबक सिखाने वाले बड़े भाई सासंद सतीश गौतम जी अलीगढ़ के एक मात्र नेता हैं जो हिन्दू हित की बात करते हैं अब अलीगढ़ के अंदर इस्लामी आतंकवाद व एएमयू में पल रहे जिन्ना प्रेमियों को जल्द ही पाकिस्तान भेजने का कार्य करेंगें अलीगढ़ जनपद के सभी छात्र सांसद सतीश गौतम जी के साथ हैं व एएमयू के आरक्षण लागू कराया जाएगा कश्मीरी छात्रों के प्रवेश बन्द किए जाएंगे इस अवसर पर संदीप शर्मा चंदन शर्मा प्रशांत शर्मा शिवम शर्मा नगर अध्यक्ष चेतन शर्मा हेमन्त पंडित चिंटू चौधरी अजय माधव मोहित कुलदीप सिंह राहुल कुमार रोहित आशु विकास गौरव शर्मा अमित मुकेश आदि लोग मौजूद रहे