अलीगढ़ नगर आयुक्त जी के निर्देश पर प्रमुख मार्गों पर रोड स्वपिंग मशीन से सफाई का चला अभियान नगर निगम ने खरीदी 2 नई रोड स्वपिंग मशीन नगर आयुक्त महोदय सत्य प्रकाश पटेल के निर्देशों पर आज महानगर के प्रमुख मार्ग रामघाट रोड व अनूपशहर बाईपास रोड पर डिवाइडरों के दोनों और जमी धूल को साफ करने के उद्देश्य रोड स्वीपिंग मशीन से प्रातः 5:00 बजे से 8:00 बजे तक विशेष रोड क्लीनिंग अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत नगर निगम की रोड स्वीपिंग मशीन द्वारा डिवाइडर के दोनों साइडों पर जमी धूल को हटाते हुए रोड क्लीन किया गया नगर आयुक्त ने बताया नगर निगम द्वारा इस मशीन के साथ साथ दो नई रोड स्वीपिंग मशीन और ख़रीदी गयी है। जिनको महानगर के प्रमुख रोड़ पर निर्धारित रूट चार्ट बनाकर प्रतिदिन चल वाया जा रहा है इन मशीनों के आ जाने से महानगर के प्रमुख रोड पर झाड़ू लगाने की व्यवस्था को बल मिला है