अलीगढ़ भाजपा युवा महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी ने पूर्व कोल विधायक हाजी जमीरउल्लाह को पत्र लिखकर उनके उस बयान को याद दिलाया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी बिजेन्द्र सिंह ही जीतेंगे यदि वह हारे तो मूंछें मुड़ाकर राजनीति छोड़ दूंगा निखिल माहेश्वरी ने पत्र में लिखा है आशा करता हूँ कि आप स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे आपका ध्यान आपकी घोषणा की ओर दिलाना चाहता हूं, जिसमें आपने कहा था कि यदि अलीगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह हारे तो,मूंछें मुड़ाकर राजनीति छोड़ दूंगा तीन दिन बाद 23 मई को मतगणना है, इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि रमजान के पाक महीने में आप अपनी घोषणा से नही मुकरेंगे और उस पर कायम रहेंगे और यदि चौधरी विजेंद्र सिंह हारे तो, अपनी मूंछें मुड़ाकर राजनीति छोड़ देंगे निखिल माहेश्वरी ने कहा कि मैं यह पत्र आपको इसलिए प्रेषित कर रहा हूँ कि राजनीति में नैतिकता व विश्वनीयता कायम रहें