अलीगढ़ पिछले डेढ़ वर्ष से बजरंगदल के विश्वकर्मा नगर स्थित चुहरपुर में रहने वाले कार्यकर्ताओं पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तीन बार जानलेवा हमला किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी जब कोई गिरफ्तारी नहीं हुई तो आज सैकड़ों कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की बजरंगदल के विश्वकर्मा नगर विद्यार्थी प्रमुख अजीत पर हुए जानलेवा हमले पर बजरंगदल महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता रोष व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां एसपी सिटी, एसपी
क्राइम एवं क्षेत्र अधिकारी द्वितीय से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के एक प्रतिनिधि मंडल ने बात की और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री इन्द्रपाल सिंह ने कहा पुलिस का रवैया इस घटनाक्रम में ठीक रहा लेकिन आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है आज बजरंग दल के कार्यकर्ता पर जो हमला हुआ है वह बहुत ही निंदनीय है पूरी घटना की जानकारी प्रांत के अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल कार्यवाही का भरोसा देते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कही एवं प्रशासन पूर्ण रूप से ऐसी घटनाओं को रोकेगा
बजरंगदल महानगर सयोंजक गौरव शर्मा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण मे आईटीआई चौकी इंचार्ज राहुल की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जिसकी शिकायत आज एसपी सिटी साहब से की गई और उन्होंने जांच कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। पूर्व में भी क्षेत्राधिकारी द्वितीय एवं थाना बन्नादेवी इस्पेक्टर से आईटीआई चौकी इंचार्ज की शिकायत की जा चुकी है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बजरंग दल महानगर के प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रशासन पर भरोसा है और प्रशासन जल्द ही आरोपितो पर उचित कार्रवाई करेगा, संगठन ऐसी आशा भी करता है।। पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल कार्यवाही का भरोसा देते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कही एवं प्रशासन पूर्ण रूप से ऐसी घटनाओं को रोकेगा इसमें प्रांत उपाध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय बहिन जी, प्रांत सह समरसता प्रमुख जगवीर जी, विभाग मंत्री
रामकुमार आर्य, महानगर उपाध्यक्ष मयंक कुमार, शेखर शर्मा महानगर सह मंत्री रितेश वर्मा, महानगर सह संयोजक सुभ्रांत वार्ष्णेय, प्रवीण शर्मा सुरक्षा प्रमुख विशाल शर्मा, सह सुरक्षा प्रमुख आशु सक्सेना, अजय गुप्ता महानगर सत्संग प्रमुख अमित भारद्वाज, महानगर बलउपासना प्रमुख केशव, महानगर विद्यार्थी प्रमुख गोपाल सर, महानगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख बृजेश रौतेला जी, महानगर सम्पर्क प्रमुख मोनू पंडित, महानगर गौरक्षा प्रमुख गुलशन ठाकुर, सह गोरक्षा प्रमुख गौरव माहेश्वरी महानगर मीडिया प्रभारी विशाल देेशभक्त के साथ साथ सभी प्रखंडों के दायित्व वान कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे