अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेशों में नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल के निर्देश पर प्रशासन व नगर निगम की सयुंक्त टीम द्वारा एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा आज पानी के अवैध कनेक्शन काटे गए तथा पानी का बकाया बिल बसूलने की कार्यवाही के साथ नई बस्ती क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया इसके साथ ही पंकज मेडीकल स्टोर के ऊपर गली न.07 गूलर रोड पर अवैध पानी का कनेक्शन काटा गया एवं राजेश कुमार पुत्र स्व.कालीचरन से 2 हजार रुपये, अतुल कुमार गौतम पुत्र दयाशंकर गौतम से 5 हजार, शिवशंकर सारस्वत पुत्र बनवारी लाल से 3 हजार रुपये बसूले और घरेलू कनेक्शन दिया, गोविंद राम शर्मा पुत्र लाल सिंह शर्मा होली चोक मसूदाबाद से 7111रुपये,गंगासरन शर्मा पुत्र
अन्तराम शर्मा से 10 हजार रुपये का बकाया बिल बसूलने की कार्यवाही की खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्रिं सिंह ने खाद्य पदार्थ के दुकानदारों को स्वच्छ्ता करने के साथ साथ पॉलीथिन प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही की जा रही है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह,सभापति यादव अधीक्षक नगर निगम, विशन सिंह, ऋषि पाल स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम मौजूद रहे