अलीगढ़ में लेडी सिंघम अरुणा राय ने दो किलोमीटर तक रोड़ पर पिस्टल लहराते हुए एक कुख्यात अपराधी को अवैध तमंचे व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम भी दिया है, दरअसल पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा था तभी एक कुख्यात अपराधी विनोद उर्फ बलिया आया तो पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने कार पुलिस के ऊपर चढ़ा दी
जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी एक के बाद एक सात राहगीरों को टक्कर मार दी और फिर गाड़ी छोड़ भागने लगे आरोपी ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया जिसके बाद बन्नादेवी इंस्पेक्टर ने साहस का परिचय देते हुए पिस्टल तान दौड़ती रही और दो किलोमीटर दौड़ने के बाद आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया आरोपी का आपराधिक इतिहास भी लम्बा है आरोपी के खिलाफ 29 मुकदमे पहले से ही दर्ज है आरोपी को थाना बन्नादेवी प्रभारी अरुणा राय ने सरसौल चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ भी की जा रही है
जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी