अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एआरएम रोडवेज अलीगढ़ लोकेश राजपूत के साथ एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने डग्गेमार वाहनों के खिलाफ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जिसमे टीम ने सूतमिल पर आनंद विहार के लिए सवारियां भरते हुए बस को पकड़ कर बन्नादेवी थाने में बंद कर दिया गया जिसमे बस को पूरी तरह परिवहन निगम के रंग में पेंट कर बकायदा (अलीगढ़- आनंद विहार) का बोर्ड लगाकर संचालित किया जा रहा था
इसके अतिरिक्त 1 बस, 2 ऑटो, 1 मैजिक खैर व लोधा थाने में बंद किया गया अलीगढ़-खैर-टप्पल रूट पर चले संयुक्त अभियान में कुल 26 वाहनों का चालान किया गया,एआरएम रोडवेज लोकेश राजपूत व एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर डग्गेमार वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा