अलीगढ़। नगला मसानी अम्बेडकर नगर एवं नगला महताब में चारों तरफ किचड़ और गलियों में गंदा पानी भरा पड़ा होने के कारण अम जन मानस का जीना दूभर हो रहा है। यहाँ कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने नही आता है। यहां गंदगी इस स्तर पर फैली पड़ी है। कि सरकार के स्वच्छता अभियान मिशन की खुद नगर निगम ही धज्जियॉ उड़ाने पर तुला हुआ है
लेकिन जब इंस्पेक्टर को कॉल करो तो वह कॉल ही रिसीव नही करते और अगर करते हैं तो कोई कार्यवाही नही की जाती गंदगी के कारण सभी को आने जाने में काफी परेशानियाँ हो रही हैं। यहां तक की छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिये गंदगी में होकर गुजरना पढ़ता है और इस कारण से बच्चों में मौसमी बीमारियॉ होने का खतरा बढ़ जाता है
यही मामला दुर्गा कॉलानी खैर रोड पर लगभग तीन चार नल खराब पड़े हैं। जिससे पानी की सभी लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। यदि ऐसा ही माहौल रहा तो और लोगों को परेशानी से निजात नही मिली तो मजबूरन सभी महिलाऐं एक जुट होकर नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन करने के लिये मजबूर हो जायेंगी और छोटे बच्चों में नगर निगम की लापरवाही से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है ऐसा डॉक्टर का अनुमान है